अगर आपको content writing आती है तो आपके SEO में चार चाँद लग जायेंगे क्योकि content लिखते समय आपको बहुत सी चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है जो आपकी content writing की skills को और भी मजबूत कर देती है | जिससे आप और भी अच्छा content लिख पाओगे और वो आपके user को काफी पसंद आएगा |
SEO चौपट करने वाले कारक
Content writing for article में Problem और Solution का न होना
Article में user की problem व Soluation के न होने से user ज्यादा attract नहीं होगा जिससे आपका article काम नहीं करेगा इसलिए जब भी आप किसी Content writing for article पर काम करे तो सबसे पहले user की problem को verify करे जिससे आपको अपने user के हिसाब से लिखने में आसानी होगी और आप काफी अच्छा लिख सकते है |
जब आप अपने user की problem को अच्छे से समझ लेते है तो आप उसके problem की soluation देने के लायक हो जाते है और आप काफी अच्छे से उसको समझा सकते है ताकि सभी उसको आसानी से समझ पाए | soluation देने से आपको एक प्राथमिकता मिलती है और user आपके article को पढ़ने को मजबूर हो जायेंगे और उसको काफी अच्छा महसूस होगा |
Expertise information न होना
याद रहे आप जब भी article लिखे तो आपको अपने Topic के बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी किये जिससे आप अपने users को अच्छी से अच्छी जानकारी दे सके और आपका user आप से जुड़ा रहे | कई बार लोग यही गलती करते है और कुछ ऐसा लिख देते है जो user को पसंद नहीं आता और वह आपकी website व article को छोड़ कर चले जाते है |
इसलिए जब भी लिखे तो अपने user की problem और need के बारे में जान ले की वह आपके article से किस बारे में जानना चाहता है जिससे वह आपके Content writing for article को देखने के लिए उत्सुक हो जाये और आपको अच्छा से अच्छा response मिले |
Grammar का गलत होना
Grammar एक बहुत ही अहम् कड़ी है आपके और आपके user के बीच में | क्योकि जब भी आप किसी topic को अपने शब्दों में लिखते है तो आपका विशेष बिंदु होता है आपका user | आपको अपने user की understanding को ध्यान में रख कर करना होता है जिससे आपके user बहुत ही आसानी से समझ पाए | जिसमे grammar बहुत ही महत्पूर्ण हो जाती है और आप उसी को भूल जाते हो जिससे user पूरी तरह से आपके article को समझ नहीं पता की आप किस बारे में बात क्र रहे है |
Article लिखते समय ध्यान रखे की आपको बहुत ही simple भाषा में लिखना है जिससे आपका user उसे आसानी से पढ़ सके और समझ सके | हमेसा sipmle Article ही लोग पढ़ना पसंद करते है |
Bounce rate high होना
अगर आपका content सही नहीं लिखा होगा तो आपका user आपके Article को महत्व नहीं देगा क्योकि उसे आपके Article से कुछ ऐसी जानकारी नहीं मिली जिसके लिए वह आपका Article पढ़ रहा था तो इससे आपके Article का bounce rate बहुत बढ़ जायेगा और आपका website व Article traffic पर बहुत बुरा प्रवाभ पड़ेगा |
Content writing में Topic का कोई focus keyword न होना
अकसर लोग यही गलती करते है की topic तो ले लेते है पर उन्हें यह नहीं पता होता की उसमे focus keyword कैसे लगाए | जब भी लोग कुछ search करते है तो वह एक keyword का उपयोग करते है जिससे उस article का पता चलता है की उस Content writing article में उसी keyword से जुड़ा कुछ खास है | जिससे आपको पूरी जानकारी सही से मिलती है | इसलिए किसी keyword का होना बहुत जरुरी होता है |
Audience का न होना उस keyword पर
और हां keyword को चुनते वक्त लोग एक गलती बहुत करते है जो आगे चल कर उनको बहुत परेशान करती है | आप जब भी अपने article में किसी keyword को target करे तो उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर ले जैसे की उस keyword पर कितना traffic आ रहा है | उस keyword पर लोग कितना search कर रहे है तभी आपके article की reach यानि की अच्छी खासी पहुंच होगी | अच्छे keyword की यही खासियत होती है की आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाता है और आपका article लोग पसंद करते है |
Content writing में Paragraph का 3-4 line से बड़े होना
Paragraph में line का बहुत महत्व होता है क्योकि लोग article लिखते समय यही गलती करते है की वह अपने user का ख्याल नहीं रखते है | वह अपने ही हिसाब से article को मोड़ देते है जिससे user की दिलचसपी खतम हो जाती है | इसलिए जब भी आप article लिखे तो इस बात ध्यान रखे की आपके article में lines को छोटा रखे | इससे user को पढ़ने में आसानी होगी और वह छोटी lines को देख कर पढ़ना जरूर चाहेगा |
छोटे paragraph का एक और फायदा है की user को लुभाने में यह कारगर साबित होते है जिससे user को लगता है की यह पढ़ने में काफी लाभदायक है |
Leave A Comment